सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ मैं जहांगीर पुर थाने के गांव कपना से बहन के यहां छोछक लेकर जा रही पिकअप गाड़ी सिकंदराबाद रोड़ पर वैर ईदगाह के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार महिला ,बच्चों समेत करीब 25 लोग घायल हो गए।
घायलों को पुलिस की मदद से पहले वैर पीएचसी तथा बाद में गंभीर हालत में बुलंदशहर जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना से गांव में कोहराम मच गया।
जहांगीरपुर के गांव कपना निवासी कंछी पुत्र भवानी सिंह रविवार दोपहर परिजनों और अन्य लोगों के साथ अपनी बहन सिकंदराबाद के गांव खंडेला के यहां छोछक लेकर पिकअप गाड़ी से जा रहा था। जैसे ही गाड़ी सिकंदराबाद रोड़ पर वैर ईदगाह के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई।
जिससे गाड़ी में सवार पवन पुत्र कंगू,मंगला (70 वर्ष) पुत्र भगवान सहाय, मुकेश (45 वर्ष) परसादी लाल,गनिया(35 वर्ष) पुत्र लीला,कंछी (40 वर्ष) पुत्र भवानी, सरोज (35 वर्ष) पत्नी कंछी,रीना (16 वर्ष) पुत्री शीशपाल, रीना (8 वर्ष) पुत्री मूला,परी (6वर्ष) पुत्री कूकन,रवि (26 वर्ष) पुत्र कंगू,अशोक(35 वर्ष) पुत्र सुखवीर, अरुण (19 वर्ष) पुत्र प्रेमपाल, पन्नी (10 वर्ष) पुत्र मूला, मनोज (22 वर्ष) पुत्र हजारी,लक्ष्मण (35 वर्ष ) पुत्र धर्मपाल, पुष्पा (40 वर्ष) पत्नि शीशपाल,
रितिन (10 वर्ष) पुत्र मूला समेत 25 लोग घायल हो गए। घायलों को आननफानन में पुलिस की मदद से पहले वैर पीएचसी तथा बाद में गंभीर हालत में बुलंदशहर जिला अस्पताल रैफर किया गया। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी