सरकारी 102 एंबुलेंस बनी आग का गोला ड्राइवर की भी जलकर मौत

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर खुर्जा सरकारी 102 नंबर एंबुलेंस रोड पर बनी आग का गोला ड्राइवर की भी जलकर हुई मौत। जानकारी के अनुसार खुर्जा के सिकंदरपुर स्टेशन से कुछ दूरी पर कमालपुर गांव के मोड़ पर 102 नंबर सरकारी एंबुलेंस में रोड पर चलते-चलते अचानक से आग लग गई।

लोगों का कहना है कि 102 नंबर एंबुलेंस खुर्जा की तरफ से झाझर की तरफ जा रही थी जैसे ही कमालपुर माजरा भदौरा के समीप पहुंची तो एंबुलेंस में अचानक से आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि ड्राइवर को भी निकलने का कोई मौका नहीं मिला।

और ड्राइवर की भी एंबुलेंस में ही जलकर मौके पर ही मौत हो गई आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला पाया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में कमालपुर मौजूदा प्रधान मनोज कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे के आसपास 102 सरकारी एंबुलेंस खुर्जा की तरफ से ककोड़ की तरफ जा रही थी।

जिसमें अचानक से आग लग गई और एंबुलेंस के ड्राइवर की भी एंबुलेंस में जलकर मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।