सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए : पूजा


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन से महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पूजा वर्मा ने शुक्रवार को सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश का अन्नदाता दिल्ली को चौतरफा घेर कर सरकार से अपनी मांग मनवाने पर अडा है |

उसी के मद्देनजर सरकार को अब किसानों की मांगों को प्राथमिकता दे देनी चाहिए देश के किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अब दो महीने से अधिक समय बीत चुका है वहीं अनेक अन्य दाताओं ने दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर अपनी शहादतें देकर अपनी जान की कुर्बान दी है|

भाकियू अंबावता की जिला सचिव पूजा ने कहा कि किसानों द्वारा किए जा रहे धरने के कारण देश की उन्नति कम हो रही है तथा लोगों को कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है भारत सरकार को चाहिए कि वह अब किसानों की मांगें मान ले और दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों को घर लौटा दे|

वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तिरंगे का अपमान किए जाने से उन्होंने नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा कि लाल किले की घटना में शामिल उपद्रवी और देशद्रोहियों के विरुद्ध सरकर सख्त कानूनी कार्रवाई करें पूजा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अभी कुछ संगठन बॉर्डर पर बरकरार डटे हैं|

तथा कुछ संगठनों ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी है इसके बावजूद भी अभी किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ है और ना ही किसान दिल्ली बॉर्डर से वापस लौटे हैं अब सरकार को तत्काल कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला ले लेना चाहिए ।