सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर की जयंती का कार्यक्रम विद्यालय के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के मार्गदर्शन में मनाया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुरेश गुप्ता एवं मुख्य वक्ता शारीरिक शिक्षक आचार्य धर्मेंद्र रहे। वक्ताओं ने सरसंघचालक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके समर्पण की बात कही। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर विवेक शर्मा ने किया।