सलेमपुर जाट गांव में ककोड़ रोड जलभराव से बनी तालाब


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सिकंदराबाद जनप्रतिनिधियों और अफसरों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। सिकंदराबाद -ककोड मार्ग स्थित गांव सलेमपुर जाट में रोड जलभराव के चलते तालाब बन गई है। जिसमें गिरकर दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।
सिकंदराबाद-ककोड मार्ग पर गांव सलेमपुर जाट स्थित है।

जहां कई महीनों से रोड पर जलभराव हो गया है और गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जल भराव से ग्रामीण और वाहन चालक परेशान है। वही लाखों की लागत से बने पंचायत भवन को भी जलभराव से खतरा बना हुआ है।

ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और आला अफसरों से रोड को सही कराने की कई बार गुहार लगाई। लेकिन जनप्रतिनिधि और अफसर इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।जनप्रतिनिधियों से लेकर डीएम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों को कई बार रोड के बारे में अवगत कराया जा चुका है।रामोतार,ग्राम प्रधान सलेमपुर जाट।

सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह का कहना है कि सलेमपुर जाट गांव में रोड सही कराने के लिए डीएम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों को अवगत कराया जा चुका चुका है जल्द से जल्द रोड़ पानी निकासी की समस्या का समाधान किया जाएगा।