सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी के सिकंदराबाद ऑटो स्टैंड पर सवारियों को बैठने को लेकर ऑटो चालक आपस में ही भिड़ पड़े। बातों ही बातों में मामला हाथापाई पर उतर आया। सवारी को बैठाने को लेकर हुई झड़प को देख ऑटो में बैठी सवारियों में भी डर पैदा हो गया।
ऑटो चालकों में हो रही झड़प को देख वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पता करने पर मालूम हुआ कि ऑटो में सवारियों को बैठाने लिए वन बाई वन का नियम है। नियमानुसार अपने ऑटो की सवारी भरने की बारी आने से पहले ऑटो चालक ऑटो में सवारी नहीं भर सकता। लेकिन बनाए गए नियम को ऑटो चालक तोड़ रहा था और अपनी बारी आने से पहले ही सवारियों को भरकर लेकर जा रहा था।जिसको देखते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे ऑटो चालको ने नाराजगी जताई |
और बातों ही बातों में झड़प हो गई, मामला हाथापाई पर उतर आया। लेकिन कुछ ऑटो चालकों ने समझदारी दिखाते झड़प कर रहे आटो चालकों को समझाते हुए ऑटो चालकों में हो रहे विवाद को शांत करा दिया।