सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : जहां एक और महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार के द्वारा तमाम तरह की योजनाएं व पहल की जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर सारी योजनाएं चकनाचूर होती नजर आ रही है। यही कारण है हर रोज महिलाओं पर अत्याचार की तस्वीरें सामने आती हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ दहेज को लेकर हत्या करने के मामले भी लगातार जोर पकड़ते जा रहे है लेकिन प्रशासन का खौफ आरोपियों में नहीं दिखाई दे रहा है यही कारण है हर रोज इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है।
बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव का है जहां एक महिला के परिजनों के द्वारा ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर आत्महत्या को उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है बुलन्दशहर के कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव चिंगरावटी का है जहां नवविवाहिता ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं सूचना मिलते ही सीओ अलका व कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पिता प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि पीड़िता ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री अंजली की शादी 24 मई 2021 को थाना बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम खैरपुर निवासी विकास के साथ की थी। तहरीर के अनुसार शादी के बाद से ही विकास अपने अन्य स्वजनों के साथ मिलकर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए अंजलि के साथ मारपीट करने लगा। पीड़ित ने बताया कि सितंबर माह में अंजली गर्भवती हो गई थी।
लेकिन उसके पति विकास, सुसर रविंदर, ननद ट्विंकल, देवर सचिन व नितिन ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर जबरन उसकी बेटी का गर्भपात करा दिया बताया कि ससुरालियों की प्रताड़ना से क्षुब्ध हो कर एक माह पूर्व अंजलि अपने पिता के घर आ गई थी बुधवार को स्वजन खेतों पर गए थे उसी दौरान अंजलि ने ज्वलनशील पधार डाल कर आत्महत्या कर ली ।