विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। साइबर सेल में आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के साथ विवेचनाओं का जल्द निस्तारण किया जाए। शनिवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घंटाघर कोतवाली, फायर स्टेशन और साइबर सेल का औचक निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। एसएसपी नैथानी ने एसपी सिटी अभिषेक वर्मा,एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र कुमार ङ्क्षसंह, सीओ,कोतवाली प्रभारी विष्णु कौशिक ,फायर स्टेशन इंचार्ज अरविंद कुमार आदि की मौजूदगी में निरीक्षण किया।

उन्होंने कोतवाली की जर्जर दीवार को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। वहीं, रजिस्टर में दर्ज विवेचनाओं से लेकर एफआईआर रजिस्टर को चेक किया। अभिलेखों, मालखाना का निरीक्षण करने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी विष्णु कौशिक को निर्देश दिए कि कोतवाली में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के अलावा क्राइम रोकने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियान के तहत कार्रवाई की जाए।
अपराधियों पर गैंगस्टर लगाने के साथ फरार की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। अपराधिक घटनाओं का खुलासा किया जाए। वहीं,एसएसपी नैथानी ने फायर स्टेशन और साइबर सेल का निरीक्षण कर यहां पर दर्ज होने वाली शिकायतों के मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कंप्यूटर से लेकर उपकरण का रखरखाव बेहतर तरीके से करने और अभिलेखों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।