सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के अनूपशहर : बढ़वाने के लिए विधायक प्रयासरत क्षेत्रीय विधायक की लगातार सक्रियता के बाद अपर मुख्य सचिव व गन्ना आयुक्त ने वर्च्युअल बैठक कर किया समाधान विदित हो कि क्षेत्रीय दि किसान सहकारी चीनी मिल में अकस्मात पैदा हुई तकनीकी खामियों के चलते किसानों को तौल के लिए भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने अपर मुख्य सचिव एसीएस व गन्ना आयुक्त से वार्ता कर गन्ने का डायवर्जन भी साबितगढ़ एवं अनामिका मील के लिए करा दिया था l
लेकिन बावजूद इसके किसान कहीं न कहीं नाखुश थे अब क्षेत्रीय विधायक ने कल लगातार गन्ना विभाग के सीनियर अफसरों से बातचीत कर समस्या के विकल्प निकालने के लिए कहा जिसके बाद एसीएस ने मील के जीएम व पांच सदस्यीय टीम से ऑनलाइन मीटिंग पर वार्ता कर आज दोपहर तक हर हाल में पहली पर्ची आ जाने व कोई उचित बेहतर समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया जिसके बाद गठित टीम द्वारा निकाले गए समाधान में अनूपशहर क्षेत्र के किसानों के लिए साबितगढ़ व अनामिका गेट सहित सेंटरों पर भी अलग इंडेंट/सुविधा उपलब्ध कराने का विकल्प निकाला गया है l
उधर, 5000 कुंतल गन्ने का इंडेन्ट जारी कर दिया गया है जिसे बढ़वाने के लिए अभी विधायक प्रयासरत है विधायक ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटरो द्वारा निरन्तर 25 घण्टे कार्य कर सभी के खाते सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दिए गए है वहां का 8 वां कॉलम और यहां का 10 वां कॉलम बराबर होगा विधायक ने कहा कि मील में अकस्मात आयी तकनीकी कारणों से थोड़ी समस्या का सामना किसानो को करना पड़ा जिसका उचित समाधान भी सक्रियता के साथ निकाला गया हैं किसानो को किसी तरह की परेशानी का सामना न करने दिया जाएगा ।