साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अमन कमेटी की बैठक

साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अमन कमेटी की बैठकनई दिल्ली। शबे बरात व होली के मद्देनजर सुंदर नगरी अमन कमेटी की ओर से हिंदू मुस्लिम भाईचारा कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सुंदर नगरी पुलिस चौकी पर संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्रीय एसएचओ संजीव कुमार व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर सभी धर्मों के लोगों से अपने त्यौहार अमन व शांति पूर्वक तरीके से मनाने की अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय एसएचओ ने सभी लोगों से आह्वान किया कि हमें सभी धर्मों के लोगों का आदर करना चाहिए व उनके त्योहारों पर उनकी खुशियों में शामिल होना चाहिए ना कि आपस में नफरत को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बैठक के आयोजक मतलूब राणा ने किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिनमें संजीव अरोड़ा, हाजी शकील, ताहिर अर्शी, जुगल किशोर, मोहम्मद अकील, मुराद अंसारी, ललित चौहान, हाजी गुलजार, शिवदास पारखी, हाजी नसीम, सचिन इंजीनियर, राहत अंसारी, वसीम अब्बासी, डॉ आरिफ, अमीन कुरेशी, हाजी रईस, निसार अहमद, डॉ शाकिर, मौ अली, शकील, कमालुद्दीन, मौ वक़ार, शाकिर अब्बासी, जुनैद राणा, ताबिश राणा, सलीम सलमानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।