सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ बरपा आबकारी विभाग का कहर, ३ लोगों पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ। राजधानी को अवैध शराब मुक्त बनाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा छेड़े गए युद्ध ने शराब तस्करों को पूरा का पूरा सिस्टम फेल कर दिया है। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे पहरा दे रही है। शराब तस्करों पर की जा रही लगातारी कार्रवाई का ही नतीजा है कि बाहरी राज्यों के शराब तस्कर जिले की सीमा में कदम रखना तो दूर की बोत सोचने से भी परहेज कर रहे है। इन सबके बीच में ग्राहकों से ओवर रेटिंग करने वाले शराब विक्रेताओं पर भी आबकारी विभाग की टीम ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आबकारी अधिकारी ने इस बार नई रणनीति तैयार की है। जिसके लिए आबकारी अधिकारी ने शराब पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं की चेन को तोडऩे के लिए आबकारी अधिकारी ने इंस्पेक्टर और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। आबकारी विभाग की यह टीमें अब खुद बीच-बीच में अपने क्षेत्र में ग्राहकों की भीड़ में ग्राहक बनकर शराब विक्रेता से शराब खरीदेंगी, साथ ही इस बात की भी पुष्टि करेंगी कि कहीं कोई विक्रेता शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली तो नहीं कर रहा है। शिकायत की पुष्टि होने पर तत्काल विक्रेता पर कार्रवाई और अनुज्ञापी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।

आबकारी अधिकारी की सख्ती को देखकर आबकारी विभाग की टीमें दिन भर सरकारी कामकाज को खत्म कर अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों पर उतर चुकी है और शराब की दुकानों की गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्रवाई को भी बढ़ा दिया है। जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी अधिकारी की मुहिम का असर भी दिखने लगा है। इन सबके बीच में आबकारी विभाग की टीमें रात के अंधेरे में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वाले हो या फिर बिना लाइसेंस के शराब पिलाने और सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले शौकीनों को कार्रवाई की जद में लाया जा रहा है। जिले में आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह को आए भले ही करीब 9 माह हुए है। मगर इन 9 माह में शराब तस्करों के खिलाफ जिस पर से लगातार कार्रवाई हुई है, उसका असर अलगे पांच माह तक दिखाई देगा। इन 9 माह में शराब तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के साथ महुआ अवैध शराब के धंधे पर लगातार कार्रवाई, ओवर रेटिंग, बिना लाइसेंस के शराब का सेवन और ओवर रेटिंग के मामले में लगातार कार्रवाई की गई।

मगर इन सबके बीच में पिछले करीब एक माह में अगर सोशल मीडिया की तरफ देखा जाए तो इस बीच शराब पर ओवर रेटिंग के मामले ज्यादा सामने आए है, या यूं कहा जाए कि लखनऊ में भी अब यूट्यूब गैंग ने भी अपनी बिसात बिछाना शुरु कर दिया है। यूट्यूब गैंग का काम शराब पर ओवर रेटिंग रोकना तो नहीं है, मगर हां इसमें अपनी जेब जरुर गरम करना चाह रहे है। यूट्यूब गैंग के नेटवर्क को तोडऩे के लिए ही आबकारी अधिकारी ने अब इंस्पेक्टरों को रात में सिविल ड्रेस में शराब की दुकानों पर शराब खरीद कर ओवर रेटिंग की शिकायतों की पुष्टि करने के निर्देश दिए है। अगर इस बीच कोई भी यूट्यूब गैंग का कोई भी सदस्य शराब विक्रेताओं से अवैध वसूली करता हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। दुकानों पर होने वाले ओवर रेटिंग रोकने और अवैध शराब से संबंधित शिकायत के लिए जिले की सभी दुकानों पर आबकारी विभाग के संबंधित इंस्पेक्टर और अधिकारी का नंबर अंकित कराया गया है। मगर यह गैंग नंबर पर शिकायत करने के बजाए सीधा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देते है और फिर अपनी शिकायत वापस लेने के नाम पर अवैध वसूली का प्रयास करते है। लेकिन जब तक जिले की कमान आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के हाथों में तब तक यह होना तो संभव नजर नहीं आ रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई सिर्फ शराब तस्करों तक ही सीमित नहीं है। यह कार्रवाई तस्करों के साथ शराब विक्रेता, खुले में शराब पिलाने वाले ढाबा, होटल, बार मालिक और सार्वजनिक स्थान पर जिले का सौहार्द बिगाड़ने के लिए सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले शौकीनों पर भी की जा रही है। रविवार को आबकारी निरीक्षक इंस्पेक्टर शिखर, रिचा सिंह, राहुल सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, विवेक सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, विजय राठी, सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। गोमतीनगर के ग्वारी चौराहे, गोमतीनगर विस्तार के लक्ष्मी मार्केट, न्यू सदर तहसील रोड पर खुले में सड़क पर पीने पिलाने वाले की विरुद्ध कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में थाना मडिय़ांव और शैरपुर अंतर्गत भिटौली चुंगी, महर्षि नगर, आईआईएम रोड और छठामील आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त द्वारा खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। थाना हजरतगंज अंतर्गत परिवर्तन चौक, चाइना बाजार, लालबाग बाग, नगर निगम कार्यालय के निकट आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त द्वारा खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना नाका हिंडोला अंतर्गत चारबाग मोहन होटल रोड, चारबाग सुदर्शन सिनेमा, चारबाग स्टेशन के सामने, चारबाग टेंपो स्टैंड आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त द्वारा खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में कुल 3 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई और अन्य खुले में पीने/पिलाने वाले व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी भी दी गई जिससे उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो।

महुआ कच्ची शराब के धंधे पर आबकारी विभाग की गिद्ध की नजर
सर्दी का मौसम आते ही जहां देहात क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा बढ़ने लगता है। वहीं यह धंधा अब बढऩे के बजाए सिकुड़ता नजर आ रहा है। मानों महुआ अवैध शराब के धंधे पर आबकारी विभाग की नजर लग गई हो। देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के धंधे को जड़ से समाप्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे अपनी गिद्ध की नजर बनाए हुए है। साथ ही दिन-रात देहात क्षेत्र में लगातार दबिश भी दी जा रही है। आबकारी अधिकारी की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले कुछ समय से कच्ची शराब के धंधे में अपना रोजगार ढूंढ रहे तस्कर बेरोजगार हो गए हो। वहीं आबकारी अधिकारी भी महुआ अवैध शराब के धंधे पर अपनी कार्रवाई करते हुए तस्करों को सुधरने की नसीहत दे रहे है। जिससे इस अवैध धंधे से निकल कर यह लोग अच्छा रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें। इसके लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार देहात क्षेत्र में महुआ अवैध शराब के खिलाफ लोगों को जागरुक भी कर रही है। आबकारी विभाग की इस मुहिम से काफी लोग जागरूक होते भी नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *