सावन माह कावड़ यात्रा शुरू होने पर गंगाघाट रामघाट का जिला पंचायती राज अधिकारी ने निरीक्षण कर लिया जायजा

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर रामघाट सावन माह कावड़ यात्रा शुरू होने पर किसी प्रकार श्रद्धालुओं की कोई परेशानी न हो उसका सामना ना करना पड़े निरीक्षण किया पीतम सिंह जिला पंचायती राज अधिकारी ने सख्त आदेश दिया साफ सफाई विशेष ध्यान रखें जिला स्पेक्टर राजकुमार सौंपी गई है लाईट की नाव की व्यवस्था और गोताखोर की व्यवस्था सौंपी गई है।

ग्राम प्रधान रेनू शर्मा के पति लक्ष्मण शर्मा ग्राम सचिव के पी सिंह एडीओ पंचायत तेजपाल सिंह बैठक की बैठक के बाद बैठक के बाद नाव में बैठकर जायजा लिया में गंगा घाट रामघाट पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सख्त आदेश दिए किसी प्रकार पॉलीथिन प्रतिबंध है अगर किसी दुकानदार पर पॉलिथीन पाई जाती है उस पर ₹5000 का जुर्माना रखा जाएगा महिला को कपड़े बदलने के लिए बाथरूम डस्टबिन की व्यवस्था की जाए किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो शौचालय की साफ सफाई रखे और एक नया शौचालय बनाने के लिए भी आदेश दिया।

उसके लिए सरकार से मंजूरी ली 300009 की मंजूरी दी शौचालय बनाने के लिऐ पंचायत घर का 24घंटे काम कराया जाए जल्दी से जल्दी बनाया जाए प्रधान रेनू शर्मा के पति लक्ष्मण शर्मा ग्राम सचिव के पी सिंह सचिव मोहित भूषण सचिव राजेश सचिव मयंक सक्सेना एडीओ पंचायत तेजपाल सिंह ब्लॉक केडिनेटर कौशल राज प्रशांत कुमार लोग महेश तिवारी हिमाशु शर्मा श्रवण कुमार पत्रकार मौजूद रहे।