सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़ नगर पंचायत ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के सम्बन्ध में ककोड़ इन्टरमीडिएट के छात्र.छात्राओ के साथ जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन कुँवर रिज़वान व प्रधानाचार्य अमित कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
नगर पंचायत चेयरमैन कुँवर रिज़वान ने रैली में डोर टू डोर दुकानदारों व ग्राहकों से प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। साथ ही चेताया गया कि यदि किसी दुकानदार द्वारा इनका इस्तेमाल करना पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना व प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
चेयरमैन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू कराए जाने के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली निकाली गई है। ओर कहा कि हमें अपने सुनहरे भविष्य को देखना अथवा बीमारी मुक्त समाज की कल्पना करनी है तो हमे पर्यावरण को हराभरा बनान होगा और प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर भगाना होगा।
अपने जीवन को बचाना है तो हमें समाज को प्लास्टिक मुक्त बनान होगा । आज प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हमारे जीवन का एक ही लक्ष्य होना चाहिए वह है प्लास्टिक मुक्त समाज स्वच्छ पर्यावरण।
ककोड़ इन्टरमीडिएट के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर शपथ दिलाई। ओर कहा कि आज प्लास्टिक देश के लिए एक विकराल समस्या बन गई है।
अब हमें स्वयं इसके प्रति जागरूक हो जाना चाहिए नहीं तो हमारा जीवन गहन संकट में पड़ सकता है। प्लास्टिक हमारे समाज के लिए बड़ी समस्या बड़ी समस्या है।
इस मौके पर विपिन्न रस्तोगी, वीरेन्द्र सैनी, कोमल सिंह, शिवकुमार, विजयपाल, प्रेमसिंह, ब्रहम व स्कूल के अध्यापक सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।