सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान आधा रजबहा खोदकर ही छोड़ दिया पानी



सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। किसानों की उन्नति करने की शासन की मंशा सरकारी विभागों की लापरवाही के कारण दम तोड़ रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद के कस्बा जहांगीराबाद क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है।


बता दें कि जहांगीराबाद क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़े एक रजवाहे(बम्बे) को पुनः चालू किया गया है। गांव जमराऊ की ओर से आने वाले इस रजवाहे को आधे रास्ते तक ही खोदकर इसमें पानी छोड़ दिया गया है। गांव भैयापुर की ओर जाने वाले इस रजवाहे की न तो खुदाई पूरी की गई है और न ही रजवाहे की पूरी तरह सफाई भी सम्बंधित विभाग द्वारा करवाई गई है।

आगे रजवाहा बन्द होने के कारण इसमें छोड़ा गया पानी रजवाहे की पटरी का कटान कर किसानों के खेतों में जा रहा है। जिससे किसानों की फसल जलमग्न हो रही है। क्षेत्र के ही किसान विवेक कुमार ने बताया कि लगभग 22 बीघा ईंख के खेत में पानी भर गया है जिससे भारी नुकसान हो रहा है। सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे हो पाएगी।