सिकंदराबाद बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से वाहनों को रोक कर की जा रही हैं कोविड-19 की जांच

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : दिल्ली में लॉक डाउन होने पर जनपद बुलन्दशहर के निवासी प्रवासी मजदूर श्रमिकों के वापस अपने घर आने पर जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सिकंदराबाद बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से उनके वाहनों को रोक कर सेम्पलिंग करते हुए कोविड जांच की जा रही हैं|

कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल उपचार हेतु कोविड अस्पताल भी भेजा जा रहा है साथ ही जिन लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव हैं उन्हें होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित भी किया जा रहा है |

डीएम रविन्द्र कुमार, ने सिकंदराबाद बॉर्डर पर टीम द्वारा किये जा रहे सेम्पलिंग कार्य के संबंध में निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए एसडीएम सीओ को निर्देशित किया कि दिल्ली से वापस आने वाले जनपद के प्रवासी मजदूरों श्रमिको की सिकंदराबाद बॉर्डर पर वाहनों को रोककर अधिक से अधिक कोविड जांच कराते हुए संक्रमण की रोकथाम की जाए|

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में दोनों अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये इस अवसर पर एसडीएम रविशंकर सिंह, सीओ, उपस्थित रहे ।