प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सिक्ख संगत कोरोना कोरोना आपदा के समय में जरूरतमंदों के लिए लंगर, राशन किट व प्रशासनिक सहायता या अन्य प्रकार की सेवा कर रही है। जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक आयोग यूपी के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने बताया कि अब सिक्ख संगत ने अपनी उपयोगी दस्तारो व पगडिय़ों से मास्क बनाने का टास्क अपने हाथों में लिया है। इसके लिए संगत की ओर से शुक्रवार को 150 पगडिय़ॉ विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के सहयोग से प्राप्त हुई। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय मन्त्री सरदार आरपी सिंह ने अभियान भी चलाया हुआ है। एडीसी (सिविल) सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि प्राप्त पगडिय़ों से मास्क बनाने का कार्य दयाल पब्लिक स्कूल, विजय नगर में शुरू किया गया है। इसके लिए बाक़ायदा टेलर भी लगाये गये हैं, जो लगातार मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं। कविनगर ब्लाक गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि रामप्रस्थ गुरुद्वारे से, राजनगर गुरुद्वारे से, कविनगर गुरुद्वारे व प्रताप विहार गुरुद्वारे की संगत से व अन्य कई से व्यक्तिगत तौर पर भी पगडिय़ों प्राप्त हुई है। रामप्रस्थ गुरुद्वारे के सह सचिव कवंलजीत सिंह सिक्का ने बताया कि पूर्व में हम लोग दिल्ली के लिए सेवा कर रहे थे। अब ग़ाजिय़ाबाद के लिए सेवा की है और आगे भी इसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर सरदार एस पी सिंह, रविन्दर सिंह जौली, हरप्रीत सिंह जग्गी, मनजीत सिंह सेठी, कवंलजीत सिंह सिक्का, धर्मेंद्र सिंह सोहल, दयाल सिंह जग्गी, झुझार सिंह, मनदीप सिंह, शिवकुमार गर्ग, सुखविन्दर सिंह, सुरेश कुमार, पिंकी व बबीता आदि उपस्थित थे।
Related Posts

रंग में भंग डालना शराब माफिया को पड़ेगा भारी
-जनपद में सबसे संवेदनशील लोनी क्षेत्र पर पैनी नजर-आबकारी अधिकारी ने मातहतों के साथ की चर्चा, ठोस कार्रवाई के दिए…

दिल्ली से सटे बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग जारी
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉकडाउन से अनलॉक-1 की शुरूआत हो जाने के बाद बेशक 30 जून तक सील क्षेत्रों को छोड़कर…

न्यू ईयर पार्टी को लेकर गाजियाबाद में अलर्ट, आबकारी विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान
नए साल के आगमन पर कई जगह कार्यक्रमों, पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन को विशेष बनाने के लिए…