सीसी रोड़ तोड़ने को लेकर ग्रामीणों में रोष ग्रामीणों ने की अलग पाइप लाइन डलवाने की मांग

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर : छतारी पानी पाइप लाइन मरम्मत के दौरान सीसी रोड़ तोड़ने को लेकर बरखेड़ा-राहतगंज के ग्रामीणों में जल निगम के खिलाफ खूब जमकर हंगामा किया है| ग्रामीणों ने सड़क ने तोड़ कर दूसरी जगह पाइप पाइन डलवाने की मांग की है छतारी के गांव बरखेड़ा-राहतगंज में वर्ष जल निगम द्वारा पानी की टंकी की निर्माण किया गया है |

जिसके गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके ऐसे में बीते दिनों गांव की पानी की टंकी का मरम्मत कार्य शुरू हुआ है| ग्रामीणों का आरोप है ठेकेदार पानी की पाइप लाइन की मरम्मत के लिए सीसी रोड़ को तोड़ रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए खूब जमकर हंगामा किया| ग्रामीणों ने कार्य रुकवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया विभाग द्वारा सीसी रोड को न तोड़ते हुए अलग पाइप लाइन डलवाने की मांग की है|

इस मौके पर मोहन सिंह, सरदार सिंह, देवी सिंह, राधे श्याम, वीर सिंह, ज्ञानी, राजकुमार, ओम प्रकाश, खेम सिंह, पूर्व प्रधान शिव कुमार, सहित दर्जनों मौजूद रहे ।