IN8@नई दिल्ली…राजधानी में हालात अब कुछ सुधरने लगे हैं। दैनिक संक्रमितों के साथ मौत के मामलों में कमी आ रही है। साथ ही संक्रमण दर भी कम हो रही है। पिछले 17 दिनों में संक्रमण दर में 15 फीसदी की कमी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि 20 अप्रैल से लगे लॉकडाउन का प्रभाव अब दिखने लगा है। हालांकि, अभी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। ऐसे में लगातार एहतियात बरतने की जरूरत है। दिल्ली में बीते एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है। इसके साथ ही संक्रमण दर भी कम हो रही है। अब प्रति 100 लोगों की जांच में 22 संक्रमित मिल रहे हैं। 22 अप्रैल तक यह संख्या 36 थी। पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो 22अप्रैल को कोरोना संक्रमण दर 36 फीसदी थी।
उस दौरान रोजाना औसतन 25 हजार मामले आ रहे थे और 336 लोगों की मौत हो रही थी। उसके बाद अगले सप्ताह 26 अप्रैल से संक्रमण दर 29 फीसदी हो गई। दैनिक संक्रमितों की संख्या भी घटकर 21 हजार रह गई। तीसरे सप्ताह में मामलों में और कमी आई है। अब रोजाना औसतन 16 हजार संक्रमित मिल रहे हैं और 275 मौत हो रही है।