खेल डेस्क @ चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। रैना निजी कारणों की वजह से दुबई से भारत लौट गए और अभी तक फ्रेंचाइजी टीम ने उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पांच ऐसे नाम सुझाए हैं, जो सीएसके में रैना का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
पांचवां नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला
2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने के बाद से तिवारी को किसी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा। तीसरे नंबर पर चोपड़ा ने हनुमा विहारी को चुना। 2019 में हनुमा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो मैच खेले थे, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा ध्रुव शौरे को भी इस रोल के लिए फिट बताया है। सबसे चौंकाने वाला नाम चोपड़ा ने अंत में लिया। रैना के रिप्लेमेंट के तौर पर चोपड़ा ने पांचवां नाम चेतेश्वर पुजारा सा सुझाया है। पुजारा भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, 2019 में उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 61 गेंद पर सेंचुरी ठोकी थी।
रैना ने 193 आईपीएल मैचों में 33.34 की औसत से 5,368 रन बनाए हैं। 33 वर्षीय रैना 2008 से ही सीएसके टीम के बैटिंग ऑर्डर का अहम हिस्सा रहे हैं। रैना सीएसके टीम के साथ दुबई गए भी थे, लेकिन वहां से निजी कारणों से भारत वापस लौट आए। सीएसके की मुश्किलें पिछले शुक्रवार से बढ़ना तब शुरू हुईं, जब पता चला कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर समेत करीब 10 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, अगले दिन रैना के स्वदेश लौटने की खबर आई, साथ ही पता चला कि बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।