नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने सेना के एक जवान को युवती से रेप के आरोप में अरेस्ट किया है। सेना के जवान ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर खुद को पायलट बताते हुए युवती से दोस्ती की थी।
जानकारी के मुताबिक, 24 साल का यह जवान असम में तैनात है। उसने युवती को बताया कि वह एक पायलट है और फिर उससे दोस्ती की। फरीदाबाद के रहने वाले इस सेना के जवान पर आरोप है कि उसने युवती के साथ रेप किया। युवती दिल्ली एक नर्स है।
आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी को साउथ दिल्ली के मालवीय नगर से अरेस्ट किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।