- छात्र-छात्राओं ने आॅनलाइन कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग
- कविता, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति गीत व नृत्य से मन मोहा
दीपक वर्मा@ शहर के स्कूल, कालेजों में भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कर देश को आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। एसपी विनीत जायवसवाल ने जूम ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी के दौरान प्रत्यनशील रहकर शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
जानकारी के अनुसार भारत का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस स्कूल, कालेजों में भी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जूम ऐप के माध्यम से वर्चुअल समारोहों का भी आयोजन किया गया। शहर के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मुख्य अतिथि एसपी विनीत जायसवाल, प्रधानाचार्य एके गोयल तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि एसपी विनीत जायसवाल ने जूम ऐप के माध्यम से कोरोना महामारी की इस घडी में सभी छात्र-छात्राओं को निरंतर प्रयत्नशील रहकर अपनी शिक्षा जारी रखने को प्रेरित किया। उन्होंने कोरोना संकट की इस घडी में स्कूल के प्रयासों की भी सराहना की। छात्र-छात्राओं ने घरों में रहकर आॅनलाइन देशभक्ति की भावनाओं का संभाषण, कविता, नृत्य, गायन प्रस्तुत किए। चंद शिक्षकों की मौजूदगी में आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृज्ञता व्यक्त की गयी, साथ ही देश के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति को नमन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एके गोयल ने आॅनलाइन छात्र-छात्राओं को अपने घरों में ही रहकर अपनी पढाई जारी करने की अपील की। वहीं सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल झिंझाना में आॅनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य तथा मैनेजमेंट के अध्यापकों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन ध्वजारोहण का सीधा प्रसारण दिखाया गया। आॅनलाइन ही सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राआंे ने राष्ट्रगान गाया। बच्चों ने घर में रहकर ही देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कविताओं, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति गीत, कार्ड आदि बनाने की प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। कक्षा 9 की छात्रा रितिका वर्मा ने भाषण प्रस्तुत किया, प्रभनूर, गुरमनदीप, शिवांशी और सिमरनजीत व अन्य छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाए। कक्षा 5 की वाश्वी ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। कक्षा 7 की छात्रा बुलबुल ने सारे जहां से अच्छा, दिव्य गर्ग ने हिन्दुस्तान हमारा है, गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 3 के शुभ गर्ग, कक्षा 7 की अवनी बंसल, कक्षा 6 की अविका ने नृत्य प्रस्तुत किया। एंजिल सिंह, दक्ष और बुलबुल, कक्षा 5 के अभिजीत, गुरमनदीप ने कार्ड बनाकर देशभक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, साक्षी बंसल, आयुष बंसल, प्रधानाचार्या तनुज कपिल भी मौजूद रहे। वहीं श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कालेज प्रबंधक राजीव संगल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नंदकुमार कंसल, सुशील गर्ग, सतीश कुमार,अरविन्द गर्ग, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, मुकेश गोयल, रामतीर्थ गोयल, राजीव तायल, कपिल तायल, अनुज तायल, अनिल कुमार, छवि शर्मा, राहुल संगल आदि भी मौजूद रहे। वैदिक इंटर कालेज कुरमाली में भी कालेज कार्यकारिणी के सदस्य रणबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। कालेज प्रबंध समिति सदस्य ज्ञानेन्द्र मलिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में शिक्षकों का दायित्व और भी अधिक बढ गया है। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर वरिष्ठ अध्यापक कंवरपाल सिंह, आजाद सिह, प्रदीप कुमार, जियाउल हक अंसारी, चंद्रभूषण, विनोद यादव, नीरज कुमार, संदीप सिंह, गंगासागर शुक्ल आदि भी मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था प्रबंधक विवेक संगल, उप प्रबंधक गौरव गर्ग, गौरव संगल ने विद्यालय के टाॅपर छात्रों के अभिभावकों के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर आचार्य प्रीतम सिंह प्रीतम व ब्रिजेश कुमार ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। हाईस्कूल के टाॅपर राहुल कुमार, यश गर्ग, नीशू गुप्ता व इंटरमीडिएट के टाॅपर राजन कुमार, पार्थ मित्तल, तपस्वी कश्यप व उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा, सोमदत्त आर्य, उप प्रधानाचार्य मलूक चंद, मोहर सिंह, अंकुर कुमार, नीटू कश्यप, पुष्पेन्द्र शर्मा, नरेश तोमर, अंकित भार्गव आदि भी मौजूद रहे। हिन्दू कन्या इंटर कालेज में भी 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रबंधक मुनीश संगल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा की जो नई नीति घोषित हुई है उससे प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। व्यवसायिक शिक्षा का जीवन में अलग महत्व है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपाली गर्ग, मीनाक्षी, संजीव पंवार, विनेश गोयल, आदेश संगल, जयवीर कुडाना, मीना कुमारी, अतुल वर्मा, अलका संगल, अनुराग सिंह, रेणुका शर्मा, नसीम भूरा आदि भी मौजूद रहे। आरडी इंटर कालेज सिक्का सिलावर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के संरक्षक विक्रम सिंह, अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, प्रधानाचार्य वीके गुलाटी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर भारत माता व महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रबंध समिति के सदस्य प्रवीण तरार, विक्रम सिंह, सरोज तोमर, सुरेन्द्र कुमार, विजय नारायण आदि भी मौजूद रहे। बीएसएम पब्लिक स्कूल में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, मैनेजर छाया सिंह, डायरेक्टर वासुदेव सिंह व प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। चेयरमैन सूर्यवीरसिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानी बरतने का आहवान किया। इस अवसवर पर नीरज कौशिक, आशु पंडित भी मौजूद रहे। वहीं चैधरी सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप भी सभी कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। पंप संचालक सूर्यवीर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया।