सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जनपद के थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन करते हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया इसी क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा स्याना कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया|
थाने में अपराध रजिस्टर एवं शस्त्र लाईसेंस रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शस्त्र लाइसेंस धारकों की जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि शस्त्र जमा कराए जाने की कार्यवाही तेजी से करायी जाए इसके साथ ही आपराधिक लोगों के पास शस्त्र लाईसेंस होने पर लाईसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महिला हेल्प डेस्क पर संरक्षित पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि थाने में शिकायत लेकर आने वाली प्रत्येक महिला का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए ।