स्वास्थ्य विभाग ने गांवों से जा कर कोविड़-19 टीकाकरण कराने के लिए किया जागरूक

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : औरंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के चिकित्सकों ने 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और ऐसे कोमोर्बिड व्यक्तियों जिनको एक से अधिक बीमारियां हैं गांव-गांव जा कर कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के चिकित्सा अधीक्षक डा. हितेश कुमार, ने लोगों की शंकाओं को सुन कर भ्रांतियों को दूर किया प्रोग्राम मैनेजर दिनेश कुमार, ने कहा कि सबके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए सरकार का प्रयास है कि कोविड-19 जैसी महामारी से सभी सुरक्षित रहें|

इसके लिए सभी को बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए सीएचसी लखावटी पर प्रतिदिन वैक्सीन लगवाने कि सुविधा उपलब्ध है इस दौरान मूड़ी बकापुर, खनौदा, पवसरा, शिवाली, बुढ़ाना, धनौरा, मैंगलोर, जिताका, रजवाना, आदि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने चौपालों लगा कर जागरूक किया तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया और आयुष्मान योजना की जानकारी दी|

गयी इस अवसर पर डा हितेश कुमार, डा अरूणलता, डा मनीष कुमार, डा तहसीन रज़ा, डा पुष्पेंद्र यादव, डा निखहत, डा अशोक कुमार, सरविष्टा देवी, रूपेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, रेखा रानी, रेमा देवी, रोसम्मा, रोली मिश्रा, आदि उपस्थित रहे ।