प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। विभिन्न सहयोगी संस्थाओं की ओर से जिले में जरूरतमंदों को भोजन व कोरोना को हर हाल में हराने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है। लॉकडाउन से जूझ रहे गरीबों को गुरूवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्र में भोजन के पैकेट, राशन व अन्य जरूरत की चीजें वितरित की गईं। लॉक डाउन के चलते पिछले 56 दिनों से लगातार कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज निस्वार्थ अपने परिवार के साथ मिलकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सूखा, राशन, भोजन के पैकेट वितरित कर रहें है। गुरूवार को स्व: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर नरेन्द्र भारद्वाज ने श्रामिक एवं जरुरतमंद परिवारो को जगह-जगह जाकर 1500 पके हुए खाने के टिफिन वितरित किए।
नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया राजीव गांधीजी ने श्रमिक मजदूर एवं किसान को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए काम किया है। पिछले 2 माह से लॉक डाउन की स्थिति है। सरकार मजदूरो की सुध लेने को तैयार नही है। गरीबों की मदद करने के बजाए उन पर राजनिति कर रही है। वह भूखे प्यासे पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े है। राजीव गांधी जी का मजदूरो के लिए अटूट प्यार था व वह उनसे बहुत लगाव करते थे। इस दौरान उन्होने भोजन वितरित करने पूर्व अपने आवास पर स्व: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज एवं मनीष भारद्वाज,जीतेन्द्र गौड़ धोबी ,राहुल शर्मा, मुनींद्र सिंह बिल्ला, शानू गौर मोनू पंडित आदि ने सहयोग किया।