हत्यारोपी पति पुलिस गिरफ्त से दूर


सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़/गौरीशंकर-चोला थाने क्षेत्र के गांव खानपुर में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाला पति अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिससे अटूट रिस्ते के खून करने का राज अभी दफन है।खानपुर निवासी सोनू पुत्र गजेन्द्र ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसके पिता व माता शनिवार को दिल्ली से गांव आए।

उनके बीच कोई घरेलू क्लेश नहीं था। परंतु सोमवार दोपहर उसे पता चला कि पिता गजेन्द्र ने मां अनीता की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी उसे घर पहुंचने पर पता लगा।

गौरतलब हो कि खानपुर निवासी गजेन्द्र सोमवार को अपनी पत्नी अनीता की धारदार हथियार से हत्या कर  लहूलुहान शव को कमरे में बंद करके मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।