हनुमान जन्मोत्सव पर वेदांत मंदिर में बनारस की तर्ज पर भव्य महा आरती का आयोजन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव राजघाट हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन एवं भव्य वेदांत मंदिर प्रांगण में आज रात्रि बुद्ध पूर्णिमा और हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में दोपहर सुन्दर काण्ड संगीत में किया गया और प्रथम बार सांयकालीन बनारस की तर्ज पर भव्य मां आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद के डीआईजी श्री बाबूराम जी अपने परिवार के साथ वेदांत मंदिर गंगा आरती में शामिल हुए।

श्री भागीरथ सेवा ट्रस्ट लोकमन घाट डॉ एलएन शर्मा ने पटका पहनाकर व मां गंगा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं ने वेदांत मंदिर में भव्य महा आरती के दर्शन किए और साथ ही आशीर्वाद प्राप्त किया। हर हर गंगे के जयकारों से गूंजा मंदिर राजघाट के वेदांत मंदिर में ऐसी रौनक पहली बार देखने को मिली प्रथम बार कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ बनाया गया।

इस शुभ अवसर पर वेदांत मंदिर प्राइवेट ट्रस्ट के महामंत्री डॉ एल.एन. शर्मा ने बताया के वेदांत मंदिर हमारे क्षेत्र का बहुत प्राचीन मंदिर है और भव्यता लिए हुए हैं और अब आज के समय अनुसार इस मंदिर में आधुनिक सुविधा सहित यात्रियों के निवास के लिए कमरों का निर्माण कराया जाएगा एवं नित्य प्रति प्रात कालीन अन्य क्षेत्र सदाव्रत का वितरण किया जाएगा|

संध्याकालीन नित्य प्रति वेदांत पर प्रवचन किए जाएंगे मंदिर को स्वरूप देते हुए गुरुकुलम की स्थापना की जाएगी एवं हमारे क्षेत्र के समस्त जनमानस को मंदिर में जो भी सुविधाओं का अभाव है उनको पूर्ण करने की व्यवस्था की तरफ अग्रसर किया जाएगा