IN8@गुरुग्राम….हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रत्येक सप्ताह आयोजित किए जा रहे आनलाईन कार्यक्रमों की कड़ी में अलग-अलग नृत्यों से सजा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। परिषद के निदेशक संजय भसीन ने कहा कि परिषद् आनलाईन कार्यक्रमों के द्वारा प्रदेश में सांस्कृतिक बयार लाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जहां कलाकारों के लिए मंच मिलना असंभव हो गया था, वहीं परिषद का प्रयास प्रदेश के कलाकारों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। कलाकारों ने अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कला को बढ़ावा देते हुए रोमांचित कर दिया। न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा तैयार नृत्य नाटिका कृष्ण से कुरुक्षेत्र तक से हुआ।
विकास शर्मा के निर्देशन में कलाकारों ने भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर गीता उपदेश तक के वृतांत को अभिनय और संगीत के माध्यम बखूबी प्रस्तुत किया। अगली प्रस्तुति सुरभि काठपाल की रही, जिसमें कत्थक नृत्य के माध्यम से सुरभि ने दुर्गा के नौ रुपों का दर्शन कराया। इसके अलावा साहिल मैहला, भूमि तथा पंखुड़ी ने हरियाणवी नृत्य की एकल प्रस्तुतियां देकर सभी का मनोंरजन किया। अंजली नूर शर्मा द्वारा होलिया में उड़े रे गुलाल गीत पर प्रस्तुत राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पार्थ, संदेश खन्ना, प्रियाशुं बंसल, धीरज भाटिया, धर्मबीर, विशाल, नितिन गुप्ता आदि ने प्रस्तुति दी।