IN8@पुन्हाना… बुधवार को क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ंने ईद उल अजाह का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर नमाज अता की और देश की तरक्की के साथ-साथ अमन शांति व कोरोना महामारी से निजात पाने की दुआ मांगी। हांलािक कोविड 19 को लेकर मस्जिदों व ईदगाहों में भीड़ नहीं रही। कोरोना नियमों की पालना करते हुए अधिकतर लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज अता की। ईदगाह में भारी भीड़ न जुटे इसके लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला प्रशासन, मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील मानते हुए अलग-अलग मस्जिदों व घरो में ईद की नमाज अता की। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया कि कोरोना महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले इसके लिए सभी मुस्लमानों ने दुआ की।
कोरोना महामारी ने देश में जान व माल का बड़ा नुकसान किया है इसलिए कोरोना नियमों का पालन करने के साथ साथ इससे बचने के लिए दुआएं की। उन्होंने कहा कि जिस देश में हम रहते हैं उस देश से हम मोहब्बत करते हैं। इस्लाम धर्म भी यही सिखाता है िक अगर अपने वतन की खातिर जान की कुर्बानी भी लगानी पड़ी तो पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भी अपने वतन से उतनी ही मोहब्बत करते है जितना हर हिन्दुस्तानी करता है। दुआओं में बड़ी ताकत होती है, इसलिए रब के सामने कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिये ईद उल अजाह के दिन हर मुसलमान को दिल से दुआ करनी चाहिए।