हाईटेंशन लाईन खराब होने से चार बिजलीघर ठप


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। मंगलवार रात से अचानक मौसम बिगड़ने से हाईटेंशन लाईन में खराबी होने से चार बिजलीघर ठप हो गए। जिससे करीब 120 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

मंगलवार रात से अचानक चली तेज हवा और बूंदाबांदी से ककोड़, चोला, गांगरौल, वैर बिजलीघर की आपूर्ति ठप हो गई। जिनसे जुड़े कस्बे समेत करीब 120 गांव की बिजली गुल हो गई।ककोड़ बिजलीघर एक के प्रभारी अवर अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पैट्रोलिंग की जा रही है।

खुर्जा धरपा के बीच बड़ी लाईन खराब होने से आपूर्ति ठप है। फॉल्ट ठीक होते ही शीघ्र आपूर्ति सुचारू की जाएगी।