जेल से जमानत पर छूटे शराब तस्करों की हो रही निगरानी
गाजियाबाद। जिले में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम एक्शन में आ गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए हाईवे, ढाबा, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर चेकिंग की जा रही है। जिससे बाहरी राज्यों में होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें। साथ ही दूर-दराज बस व ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के सामानों की भी जांच की जा रही है। इसके तहत अब जेल से जमानत पर छूटे शराब तस्करों के घर जाकर भी जांच कर रही है कि शराब तस्कर मुख्य धारा से जुड़े हैं या नहीं।
अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए आबकारी विभाग कार्रवाई में कोई कसर नही छोड़ रहा है। चुनाव हो या कोई त्योहार या फिर अवकाश का दिन ही क्यों न हो, इन सबसे दूर आबकारी विभाग की टीम अपने सिर्फ एक ही मकशद के साथ कार्रवाई में मशगूल रहती है। जिले में कही भी अवैध शराब का कारोबार न हो और न ही ओवर रेटिंग की शिकायत मिले। इसी उद्देश्य के साथ आबकारी विभाग की टीम अपने काम को अंजाम देने के लिए रात दिन सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रही है।
शराब तस्करों का सूपड़ा साफ करने के लिए आबकारी विभाग की टीम रोज नए-नए कदम उठाती नजर आती है। जिसका असर यह है कि जिस गाजियाबाद को शराब माफिया पहले तस्करी का सबसे सुरक्षित अड्डा समझते थे, वहीं गाजियाबाद आज उनके लिए सबसे खतरनाक साबित होता नजर आ रहा है। यह सब जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित आबकारी विभाग के टीम वर्क से संभव होता नजर आया है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम और तेज हो गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शनिवार देर रात और रविवार तड़के आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अनुज वर्मा, मनोज शर्मा एवं हिम्मत सिंह की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, ज्ञानी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, यूपी गेट, लोनी बॉर्डर व वजीराबाद बॉर्डर के अलावा दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश के विभिन्न मार्गों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके। इसके अलावा आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद में संचालित, मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनो (मदिरा एवं बीयर की दूकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया। जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियो एवं विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।
हरियाणा शराब तस्कर गिरफ्तार
हरियाणा से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में तस्करी करने वाले तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब खरीदकर उसे क्षेत्र में चोरी छिपे तस्करी करता था।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की पांडव नगर के पास एक व्यक्ति शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आबकारी निरीक्षक की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान आर्य फार्म हाउस के पास एक सिपाही को सिविल ड्रेस में ग्राहक बनाकर शराब खरीदने के लिए भेजा। जैसे ही टीम के सदस्य ने तस्कर से शराब मांगा तो उसने रुपए लेकर कुछ देर रुकने के लिए कहा। जिसके कुछ देर बाद वह हरियाणा का पव्वा लेकर वापस आया। जिसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया। जिसके पास से हरियाणा मार्का के 65 पव्वा (कुल 11.7 बल्क लीटर) रसीला संतरा देशी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान विनोद कुमार पुत्र सुखबीर सिंह, निवासी ग्राम हरवानपुर बुलंदशहर के रुप में हुई है। जो कि पांडवनगर में किराए पर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ कवि नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।