हिंडन खादर में आबकारी विभाग ने शराब भट्टी को किया ध्वस्त, 30 लीटर कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर समय रहते हिंडन खादर क्षेत्र में धधक रही कच्ची शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया। कच्ची शराब के कारोबार से हिंडन खादर क्षेत्र भले ही बदनाम हो, मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते अब यह बदनामी वाला दाग धीरे-धीरे साफ होता नजर आ रहा है। आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई के चलते अब माफिया का कारोबार समाप्त हो रहा है। पूर्व में हिंडन खादर क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान हजारों लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद किया जाता था। मगर अब वहीं हिंडन खादर क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान हजार से घटकर संख्या सैकड़ा में हो गई। हिंडन खादर में आबकारी विभाग की सख्ती को देखने के बाद अब छोटे माफिया अपनी नई उम्मीद के साथ कच्ची शराब तैयार करते है, जिससे नुकसान भी हो तो कम हो। मगर उन्हें यह भी नसीब नहीं हो रहा है। आबकारी विभाग ने जागरूकता को हथियार बनाकर यह जीत हासिल की है। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दिन-रात मेहनत की।

लोगों के बीच जाकर जागरुकता अभियान चलाते हुए उन्हें अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे जागरूक करना, आबकारी विभाग की कार्रवाई में सहयोग करने जैसी कई मुहिम चलाई। जिसमें आबकारी विभाग की कार्रवाई को देखकर क्षेत्र के लोगों को भी विश्वास हो गया कि अवैध शराब की सूचना पुलिस से अच्छा आबकारी विभाग को दी जाए। क्योंकि अभी तक की कार्रवाई में पुलिस ने कोई भी इस तरह की कार्रवाई नहीं की है। इसलिए जब भी क्षेत्र के लोग अवैध शराब की सूचना देते है तो उनकी सूचना पर बिना देरी किए आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शराब माफिया के ठिकानों पर धावा बोल देती है। कच्ची शराब के निर्माण के लिए हर बार शराब माफिया को 50 हजार से अधिक रुपए का नुकसान उठाना पड़ जाता है। मगर उसके बाद अगले दिन नई उम्मीद के साथ माफिया फिर से हजारों रुपए खर्च कर शराब की भट्टी का निर्माण करते है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए भी दिल्ली बॉर्डर, हाईवे, चेक पोस्ट पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।

मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि हिंडन खादर क्षेत्र में कुछ लोग कच्ची शराब का निर्माण कर रहे है। सूचना पर तत्काल आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा थाना टीला मोड़ और थाना लोनी अंतर्गत रिस्तल, जावली, महमूदपुर, भूपखेड़ी, सीती आदि  हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं करीब 800 किलोग्राम लहन, शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर बरामद लहन और शराब की भट्टी को मौके पर नष्ट कर दिया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। शराब तस्करों ने शराब की भट्टी से करीब 500 मीटर दूर झाडिय़ों के बीच गड्ढा खोद कर कच्ची शराब से भरे ड्रमों को छिपाया हुआ था। जिससे टीम अगर कार्रवाई करें तो सिर्फ उन्हें शराब की भट्टी ही मिले। काफी खोजबीन के बाद झाडिय़ों के बीच गड्ढा खोद कर छिपाई गई शराब से भरे ड्रमों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों में भी जागरूकता देखने को मिल रही है। अब आबकारी विभाग की टीम के साथ क्षेत्र के लोग भी अपना सहयोग दे रहे है। लोगों की जागरूकता बढ़ने से ही हिंडन खादर क्षेत्र में हो रहे कच्ची शराब के निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सकता है।

चेकिंग के जरिए शराब तस्करी पर नजर
बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें हर उस स्थान अपनी निगरानी बनाएं है, जहां से बाहरी राज्यों की शराब तस्करी होने की संभावना है। ताकि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा सके। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे डासना एवं दुहाई टोल प्लाजा, दिल्ली के सीमापुरी, सरिता विहार, क्रॉस रिवर, आनंद विहार, मयूर विहार, जवाहर नगर, करावल नगर, खजूरी रोड व गगन चौक आदि से अवैध शराब की गाजियाबाद में तस्करी की संभावना रहती है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग ने कदम उठाए हैं। विभाग द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रहा है।

आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, मनोज शर्मा, अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी निरीक्षण किया जा रहा है। दुकानों के आसपास मौजूद अन्य दुकानें और कैंटीन पर भी छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। दुकान पर संचित स्टॉक को स्कैन करते हुए लेखानुसार स्टॉक को चेक किया गया, जिसमें किसी भी तरह की भिन्नता नहीं पाई गई। साथ ही सेल्समैन को निर्धारित दर पर ही शराब की बिक्री की हिदायत दी।

अधिक कीमत वसूलने वाले व मिलावटखोरी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। टीम द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई। हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों को रोक कर चेक किया गया और उन्हें अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया गया। इसके अलावा टीम द्वारा रेस्टोरेंट, बार, होटल में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना लाइसेंस के शराब परोसने और बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।