हिंडन खादर में बन रही थी कच्ची शराब आबकारी विभाग की टीम को देखकर भागे तस्कर

35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। जिले में कच्ची शराब का अवैध धंधा बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। यह कारोबार खामोशी के साथ तेजी पकड़ रहा है। हिंडन खादर इसके लिए पूरी तरह से बदनाम है। इसके अलावा जिले के दूसरे हिस्से में भी अवैध कच्ची शराब तैयार कर बेची जाती है। हिंडन का खादर क्षेत्र अवैध शराब बनाने का बड़ा केंद्र माना जाता है। त्योहारी और चुनाव के समय यहां बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम शुरू हो जाता है। केमिकल मिलाकर इस जहरीली शराब को सप्लाई किया जाता है। अब जब चुनाव सिर पर है तो यह क्षेत्र फिर से आबाद हो चला है। अवैध शराब की भट्टी धुआं उगलने लगी हैं। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। भले ही चुनाव खत्म हो गया हो, मगर अवैध शराब का धंधा फिर से जोर पकड़ने लगा है।

कच्ची शराब के कारोबार से बदनाम हिंडन खादर क्षेत्र में यह कारोबार कोई नया नही है। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया जंगल में अपना अड्डा बनाते है। जिससे अगर कभी आबकारी विभाग छापेमारी करें भी तो उन्हें भागने में आसानी रहें और शराब को जमीन में छुपाया जा सकें। शराब बनाने के समय काफी मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इसकी वजह से ही इस खादर क्षेत्र में नशे का कारोबार किया जाता है। जब आबकारी टीम की दबिश भी होती है तो जंगल के रास्ते आरोपी साफ बच निकलते हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र में दबिश देकर सुलग रही शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए अवैध शराब एवं उपकरण बरामद किया है। मगर तस्कर एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना टीला मोड़ के अंतर्गत रिस्तल, महमूदपुर,सिरौरा, जावली आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब और करीब 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब माफिया ने कच्ची शराब से भरे ड्रमों को हिंडन किनारे जंगल में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाकर रखा हुआ था। जिसे टीम ने जमीन से खोदकर बाहर निकाला। शराब तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रात के अंधेरे में बेच रहा था यूपी की शराब
अवैध शराब के खिलाफ चलाए अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में यूपी शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेच रहा था। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार रात को चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने थाना शालीमार गार्डन स्थित ताहिरपुर कट के पास शराब तस्करी कर रहे सर्वेश जायसवाल पुत्र राम बहादुर निवासी शालीमार एक्सटेंशन को गिरफ्तार किया है।

जिसके कब्जे से 35 पव्वे अवैध देशी शराब चस्का ब्रांड यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही टीम को भी निर्देश दिए गए है कि रात में दुकान बंद होने के बाद भी अभियान चलाकर कार्रवाई करें। विशेषतौर पर शराब की दुकानों के आसपास मौजूद नमकीन, चाय व अन्य दुकानों की भी चेकिंग की जाए। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।