50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 1500 किलोग्राम लहन नष्ट
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। लोनी खादर क्षेत्र मेंं सालों से कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। इसके साथ ही समय-समय पर आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई कर भट्टी को ध्वस्त करती है। मगर कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिर से माफिया कच्ची शराब बनाने का कारोबार शुरू कर देते है।
कच्ची शराब के धंधे से जुड़े लोग गन्ने का सीजन शुरू होते ही सस्ते में पुराना गुड़ खरीद लेते हैं। इस गुड़ को सड़ाया जाता है। इसमें यूरिया, नौसादर, लोहे की कील व कुछ केमिकल मिलाकर इसे पकाया जाता है। इसके बाद भाप को किसी बर्तन में एकत्र कर शराब तैयार की जाती है। इस शराब को बनाने का कोई मानक नहीं होता है। बिना जांच किए यह शराब लोगों को बेच दी जाती है। ऐसे में यह जहरीली भी हो सकती है। कई बार जानलेवा हो जाती है।
कच्ची शराब की तीव्रता कम करने के लिए इसमें पानी मिलाया जाता है। लेकिन शराब माफिया के हर मंसूबों पर आबकारी विभाग पानी फेरता नजर आ रहा है। खादर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र की सूचना पर आबकारी विभाग शराब बनने से पहले उनका नष्ट करने पहुंच जाता है। अगर कार्रवाई की बात की जाए तो पिछले कुछ वर्षो में आबकारी विभाग ने कार्रवाई के दौरान सैकड़ों बार शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब बरामद कर लहन को नष्ट करने का काम किया है। इसी क्रम में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर खादर क्षेत्र बन रही अवैध शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्ण रूप से अकुंश लगाने के लिए जनपद में लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5, अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, टी.एस. ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय, अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 की टीम ने गुरूवार सुबह मुखबिर की सूूचना पर गुरूवार सुबह थाना मुरादनगर, टीला मोड़ अंतर्गत मथुरापुर ,भूपखेड़ी, रिस्तल, भनेड़ा, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दबिश दी। दबिश के दौरान करीब 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और 1500 किलोग्राम लहन के अलावा शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर अभियान चलाकर कच्ची शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाता है। जंगल में भट्टी डालकर कच्ची शराब बनाई जा रही थी। टीम ने भट्टी को तोड़कर लहन को नष्ट कर दिया है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।