हिंदुओं पर तंज कसकर बुरी तरह ट्रोल हुए गोविंदा तो डर के मारे डिलीट किया ट्विटर अकाउंट

हरियाणा इन दिनों दंगे से जूझ रहा है, जिसपर कई एक्टर ट्वीट कर इसे खत्म करने की बात कह रहे हैं. इसी फेहरिस्त में गोविंदा का नाम भी शामिल है. गोविंदा ने मुस्लिम की दुकान जलाने पर हिंदुओं को लताड़ लगाई, जिसके कुछ ही देर बाद ट्विटर पर उनकी ट्रोलिंग शुरु हो गई. इसका गोविंदा पर खासा असर पड़ा, एक्टर ने तुरंत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया, जब इससे भी कुछ खास असर नहीं हुआ तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और हैंडल का नाम भी बदल लिया, लेकिन उस वक्त तक उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था.

ऐसे में उन्होंने वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. अब उन्होंने अपनी पोस्ट भी डिलीट कर दी.क्या था ट्वीट?हरियाणा में हो रहे दंगे को लेकर की सेलेब्स ट्वीट कर रहे हैं ऐसे में गोविंदा ने जब लोगों को समझाने के लिए हिंदुओं को लेकर ट्वीट किया तो वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए. उन्होंने इस ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “हम कहां पहुंच गए हैं? धिक्कार है उन लोगों पर, जो खुद को हिंदू कहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं. अमन और शांति बनाएं. हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं!”