दीपक वर्मा@ शामली। हिन्दू जागरण मंच ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर रोक लगाने के निर्देश के बाद शामली में भी अजान पर रोक लगाने की मुख्यमंत्री से मांग की है। जानकारी के अनुसार हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम जसजीत कौर को सौंपा। मंच के जिलाध्यक्ष संजीव चैहान ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अफजल अंसारी बनाम स्टेट आफ यूपी के मामले में 15 मई को एक रैम आद ेश पारित करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के साथ-साथ सभी जिला मजिस्ट्रेटों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी मस्जिद में लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान प्रसारित न होने दिया जाए लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश की किसी मस्जिद में आदेशों का पालन नहीं हो रहा है जो उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है।
उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन में छात्रों की पढाई आॅनलाइन चल रही है तथा घरों में बीमार एवं बुजुर्ग लोग रहते हैं, जो तेज आवाज से विचलित हो रहे हैं।। ऐसे में सुबह को सहरी व शाम को अफतारी के समय मस्जिदों द्वारा लाउडस्पीकर बजाने से बुजुर्गों व छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान को तुरंत बंद करवाने की मांग की है।