सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : होली पर और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ इस बार सख्त कार्रवाई होगी प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी आचार संहिता लागू हो गई है दंगा फसाद करने वालों पर पुलिस का डंडा चलेगा आपसी प्यार एवं भाईचारे का प्रतीक होली का पर्व रविवार व सोमवार को मनाया जाएगा होली पर शराब का सेवन कर और जाम करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है|
होली पर असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की फिराक में रहते हैं असामाजिक तत्वों के मसूबो को ध्वस्त करने के लिए पुलिस वाले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार रस्तोगी, ने कहा कि होली के पर्व पर नगर में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी|
होली पर शराब पी कर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही नगर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी उन्होंने लोगों को होली पर सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।