सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज ऑपरेशन पाताल लोक’’ के अंतर्गत अंतरप्रांतीय अपराधियों की निगरानी के क्रम में आज प्रातः थाना गुलावठी क्षेत्र में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से 12 बोर के 160 कारतूस, .32 बोर के 46 कारतूस, .30 बोर के 20 कारतूस व 03 पम्प गन एक्शन रिपीटर गन फैक्ट्रीमेड मय स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.05.2022 को कस्बा गुलावठी में जनपद हापुड़ निवासी झोलाछाप डॉक्टर शादाब की हत्या हुई थी जिसके मुख्य अभियुक्त कासिफ व उसके सहयोगी सुफियान की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी रूप से प्रयास किया जा रहा था।
उसी क्रम में प्राप्त अभिसूचना के आधार पर आज प्रातः उपरोक्त हत्याकांड में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, घटना के साजिशकर्ता सुफियान व शस्त्रों के सप्लायर अपने साथी कामरान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान जानकारी में आया कि उपरोक्त अलसहों की सप्लाई देहरादून निवासी सोनू द्वारा इन्हें हरिद्वार के पास कल रात की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में से सुफियान डॉक्टर शादाब हत्याकांड का 120बी भादवि का वांछित अभियुक्त है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अंतरप्रांतीय स्तर के अपराधी हैं जिनमें सुफियान के विरुद्ध दिल्ली के विभिन्न थाने सीलमपुर, करोलबाग व (उत्तराखंड) नैनीताल के थाना किच्छा आदि में 08 अभियोग व अभियुक्त कामरान के विरुद्ध थाना रामनगर (नैनीताल) मे एक अभियोग पंजीकृत है।
उपरोक्त असलहों के नंबरों के माध्यम से कंपनी से विस्तृत जानकारी का प्रयास किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- सूफियान पुत्र उमर अली निवासी अहसान कालौनी थाना पाकवाड़ा जनपद मुरादाबाद।
2- कामरान अहमद पुत्र नदीम अहमद निवासी यमुना विहार 53 दिल्ली।
*बरामदगी-
1- 03 पम्प एक्शन रिपीटर गन फैक्ट्रीमेड
2- 12 बोर के 160 कारतूस
3- .32 बोर के 46 कारतूस
4- .30 बोर के 20 कारतूस।
5- एक स्विफ्ट कार UP-14ED-2534