सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0प्रशांत कुमार ने बताया है कि प्रदेश सरकार एवं संस्कृति विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आगामी 09 अक्टूबर को आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों और राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार और जन सामान्य को इससे जोड़ना है इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के महर्षि बाल्मीकि से संबंधित मंदिरों, स्थल आदि पर बाल्मीकि रामायण पाठ का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
श्री राम और श्री हनुमान तथा रामायण से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण स्थल, मंदिरों और कार्यक्रम के स्थलों का चयन करते हुए आयोजन स्थल पर रामायण पाठ, भजन, आरती आदि कार्यक्रम बृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि आदिकवि महार्षि बाल्मीकि जयंती को भव्य आकर्षक एवं रंगारंग रूप से मनाए जाने हेतु जिला स्तरीय,तहसील स्तरीय,विकास खण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जनपद में समस्त तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी एवं विकास खंड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं एडीओ पंचायत भी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सभी को निर्देशित किया गया है कि रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन आदि को मंदिर, स्थल पर किए जाने के लिए उक्त मंदिरों का चयन करते हुए जिला स्तरीय समिति को सूची उपलब्ध कराएं ।
तथा सूची के अनुसार कार्यक्रम आयोजित होने वाले मंदिरो, स्थलों का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं जारी निर्देशों के अनुसार कराना सुनिश्चित करें तथा सभी तहसीलों, विकासखंड स्तरीय कार्यक्रमों के फोटोग्राफ, विस्तृत रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि इनको संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके इसके अतिरिक्त कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराना भी सुनिश्चित करें ताकि आम जनसामान्य की सहभागिता भी हो सके।