- नो माह में बनकर तैयार हो जाएगा वृहद गौसंरक्षण केंद्र
दीपक वर्मा@थानाभवन। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले वृहद गो संरक्षण केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि गौ संरक्षण को लेकर योगी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया है। उन्होंने इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने की अपील करते हुए। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की शपथ भी दिलाई।
उत्तर प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग के समीप एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली व्रहद्र गो संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का लगातार काम कर रहे हैं और उनके ही प्रयास से क्षेत्र में वृहद गौ संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग 200 गोवंश का रख रखाव व पालन किया जा सकेगा। किसानों को आवारा घूम रहे पशुओं से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही गोवंश का भी संरक्षण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जब क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हो तो ऐसे विकास कार्यों में हम सब भी भागीदारी करें। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र को बनाने वाली कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को भी इस पुण्य के काम में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप ही काम करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम में ही बोलते हुए सभी लोगों को देश में कोरोनावायरस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी को हम सभी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हम सब लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि वृहद गौ संरक्षण केंद्र को गुणवत्ता के अनुरूप बनाया जाएगा। इस मौके जिला अधिकारी जगजीत कौर, सीडीओ शामली शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, ब्लॉक अधिकारी डॉ पंकज कुमार आदि लोग भी शामिल रहे।