10 फुट के विशाल मगरमच्छ के नहर से बाहर आने से मची अफरातफरी

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर नरौरा के गंगा बैराज पर चढा मगरमच्छ, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप,स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।पुलिस व वन विभाग ने कड़ी मशक्कत कर किया मगरमच्छ का रेस्क्यू।टीमों द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल।

सुचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मकसद के बाद मगरमच्छ पर पाया काबू।मगरमच्छ देखने को ग्रामीणों का लग गया हुजूम, मगरमच्छ का विडियो अब शोशल पर मीडिया खुब वायरल हो रही है।वन विभाग के क्षेत्राधिकार मोहित चौधरी ने बताया की गंगा में जल स्तर बढ़ने के कारण और मगरमच्छ की केई तरह की प्रजाति होती हैं जिनकी आपस की लढाई से वह मगरमच्छ गंगा से बहार आ गया था।

वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया की मगरमच्छ थोडा घायल था उसकी मलहम पट्टी कर के नरौरा की अलग नहर मे छोड दिया है।