11 लावारिस वाहन एवं 47 एमवी एक्ट में सीज वाहनों समेत (कुल वाहन-58) की करायी गयी नीलामी



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज थानाध्यक्ष नरसैना द्वारा उपजिलाधिकारी स्याना एवं क्षेत्राधिकारी स्याना की अध्यक्षता में थाना नरसैना पर दाखिल 11 लावारिस वाहन एवं 47 एमवी एक्ट में सीज वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करते हेतु जगह-जगह से 30 कबाडी उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान 11 लावारिस वाहनों की नीलामी सलीम पुत्र बाबू खान निवासी कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 60,000 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी।

एवं 46 वाहन एमवी एक्ट में सीज की नीलामी दानिश पुत्र नौशाद निवासी ग्राम भडकाऊ थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 02 लाख 21 हजार रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी।

तथा एक छोटा हाथी एमवी एक्ट में सीज की बोली भी श्री सलीम पुत्र बाबू खान निवासी कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 53,500 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी।