-कोविड-19: रोगों की रोकथाम के निए संचालित विशेष स्वच्छता अभियान
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से 55 घंटे के लिए लॉकडाउन शुरू हो चुका है। इसके तहत गाजियायाबाद-दिल्ली की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गईं है। सिर्फ आकस्मिक व जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर रहेंगी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया है कि जिले में 55 घंटे तक यानी सोमवार सुबह पांच बजे तक शासन की गाइडलाइन के तहत तमाम गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस समयावधि में गाजियाबाद-दिल्ली की सभी सीमाएं सील रहेंगी। पुलिस बल तैनात रहेगा, ट्रेन व रेल से जुड़े मुसाफिर अपना टिकट दिखाकर आ जा सकेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद-दिल्ली एक दूसरे से जुड़ी है। यहां रहने वाले लोग दिल्ली में काम धंधा व नौकरी करते हैं और दिल्ली में रहने वाले यहां काम धंधा व नौकरी करते हैं। सीमाएं सील होने की वजह से दिल्ली में नौकरी करने वाले लोग यहां से नहीं जा सकेंगे। इससे उन्हें परेशानी होगी। शनिवार को जिले में कुल 120 नए संक्रमित मरीजों की पृष्टि हुई है। प्रतिदिन आंकड़े 100 के पार जा रहे है। जबकि 85 लोग स्वस्थ हुए। गाजियाबाद में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3068 पहुंच चुकी है। इनमें 1544 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1461 एक्टिव केस हैं। वहीं 63 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।