रैली निकालकर दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर: बुलन्दशहर के छतारी मै राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया |

आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली निकाली गयी। छतारी में डा. मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां ली हुई थीं, जिस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लिखे थे। कस्बा के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली वापस अस्पताल परिसर समाप्त हो गई। उसी दौरान अस्पताल में जन्मी नवजात बालिकाओं को कपड़े उपहार के रूप में दिए हैं।


छतारी के पहासू रोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूक रैली का आयोजन किया गया। आयोजित जागरूक रैली का शुभारंभ सीएचसी पहासू प्रभारी डा. मनोज कुमार व केंद्र प्रभारी अश्वनी कुमार सहित पूर्व चेयरमैन मंगल सेन गुप्ता ने हरी झड़ी दिखाकर किया है।


डा.मनोज कुमार ने बताया कि देश में बेटियों की लगातार घट रही संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व चेयरमैन मंगलसेन गुप्ता ने कहा कि भ्रूण लिंग जांच करने और कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए मुखबिर योजना चला रहा है।

केंद्र प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की बात कही। उसी दौरान डा. मनोज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य छतारी में जन्म लेने वाली 6 बालिका शिशु को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गर्म कपड़े उपहार के रूप में दिए हैं।

इस मौके पर केपी सिंह, अजय, राजकुमारी, मेघना सक्सेना, आलोक, अनिल कुमार, भरत कुमार, मल्लो खान, डा. सुनील चौधरी, गुड्डी संगनी मौजूद रही।