सैयद मुनीर अकबर को उ.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव बनाये जाने पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया स्वागत
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर-बुलन्दशहर : जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व शहर अध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव बनने पर जिला शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने उनका स्वागत किया|
इस मौके पर सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि इस बार में बजट भाजपा सरकार ने न किसान की बात, न नवजवान की बात, न रोजगार की बात, न मजदूर की बात की पहली बार देश को कॉरपोरेट के हाथों बेचने वाला बजट पेश किया गया|
देश को सिर्फ दो लोग बेच रहे हैं और दो ही लोग खरीद रहे हैं। किसान किसान सड़कों पर है| उनकी बात सरकार सुनने को तैयार नहीं है| इस मौके पर पुर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया व पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों को अपनी सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए अलग मंत्रालय बनाया|
और शिक्षा प्राप्त करने के लिए मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन द्वारा अल्पसंख्यक बच्चों को वजीफा दिया गया जिससे अल्पसंख्यक बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते थे कांग्रेस ने हमेशा हर बिरादरी को सम्मान दिया लेकिन भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है|
कांग्रेस पार्टी सैय्यद मुनीर अकबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव बनाने पर हमें कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद करते हैं| जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग शादाब खान तथा शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग रहमत खान के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग के सैय्यद मुनीर अकबर का स्वागत किया|
और जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी की घोषणा की इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव पौरूष शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष निज़ाम मलिक, महेश शास्त्री, आरिफ कुरैशी, प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी, नाफे अन्सारी, शकील अहमद, नफीस बलौत|
मुस्तकीम मलिक, सुभाष शर्मा चेयरमैन, राकेश भाटी, सैय्यद मोहतेशिम, धर्मसिंह, किशन सिंह चौधरी, दया शंकर शर्मा, दुष्यंत गुप्ता, आरिफ सैफी, सुल्तान, रियाजुद्दीन खां, डा नसीम अहमद, सैय्यद शकील अहमद अदील खां, रहबर रहीम खां, कैफ़ी फैसल, अनवर सैफी, मुकेश भय्या, फिरोज खान, शौकत गाजी आदि लोग मौजूद रहे ।