सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ऊंचागांव । खंड विकास क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान के पशु लंपी बिमारी से ग्रस्त होने पर पशु चिक्तिसक को सूचना दी। टीम ने पहुंच कर उपचार आधा अधूरा किया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।ब्लांक ऊंचागांव क्षेत्र के गांव सौजनारानी निवासी सतीश कुमार पुत्र धनपाल सिंह ने पन्द्रह पशु पाल रखे है ।
जिनको एक सप्ताह पूर्व से पशु लंपी बिमारी से ग्रस्त चल रहे है। पशुपालक ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में पशु चिक्तिक पर आरोप लगाया है कि पशु चिक्तिसालय ऊंचागांव पर पशुओं की बीमार होने की सूचना दी। पशु विभाग की टीम ने गांव ने पहुंचकर पशुओ का उपचार तो किया लेकिन कुछ दवाईयां बाहर के लिए लिख दी।
जब दवाई लेकर किसान वापिस घर पहुंचा तो टीम गायब मिली। फोन पर वार्ता करने पर चिक्तिसक ने कहा कि आज कल में पहुंच जायेगे। लेकिन पशुओ की बीमारी से भयभीत पशुपालक सोमवार को पशु अस्पताल पहुंच गया।
चिक्तिसक से बीमारी ग्रस्त पशुओ की बात कहने पर चिक्तिसक ने पालक से अभद्र व्यवहार किया है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए पशुओ का उपचार कराने की मांग की है।