150 निर्धन परिवारों को राशन वितरण कर दी दिवंगत प्रधानाचार्या को श्रद्धांजलि

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। आज़ाद पब्लिक स्कूल (सिटी ब्रांच) की काफी वर्षों से प्रधानाचार्या डॉ. शुभा नारायण के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि के रूप में आज आज़ाद पब्लिक स्कूल परिवार एवं राष्ट्र चेतना मिशन संस्था द्वारा नगर के 150 निर्धन परिवारों को 1 महीने की राशन सामग्री वितरण किया गया।

आज़ाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वासिक आज़ाद के आवास पर आयोजित संक्षिप्त शोक सभा में वासिक आज़ाद ने डॉ. शुभा नारायण के व्यक्तित्व व आज़ाद पब्लिक स्कूल के प्रति उनके महान योगदान को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। शारिक आज़ाद ने भी डॉ. शुभा नारायण के सरल व्यवहार व योग्यतापूर्ण व्यक्तित्व के निधन को विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

उसके उपरांत सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन की टीम के साथ नगर के नुमाईश मैदान स्थित झुग्गी बस्ती एवं अन्य स्थानों पर जाकर निर्धन व असहाय 150 परिवारों को 1 महीने की राशन सामग्री किट (आटा, चावल, 2 दालें, चीनी, चाय पत्ती, तेल, नमक, सभी मसाले, आलू, लौकी आदि) का वितरण किया गया।

जनसेवा के इस पुण्य कार्य में आज़ाद पब्लिक स्कूल के संचालक वासिक आज़ाद एवं शारिक आज़ाद सहित राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव सवदेश चौधरी, जिला संयोजक गौरीशंकर राजपूत, जिला सह संयोजक पिंटू गूर्जर, नगर संयोजक विकास सिंह, विशाल गिरी, रवि पाल आदि सम्मिलित रहे।