165 बोतल पंजाब निर्मित शराब मय होंडा सिविक गाड़ी सहित अगौता पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में एक शराब तस्कर गिरफ्तार

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : अगौता पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम भैंसरौली से ग्राम बीहरा जाने वाले रास्ते से एक होंडा सिविक गाड़ी में सवार एक शराब तस्कर को पंजाब निर्मित 165 बोतल शराब दिल्ली में डिफैंस सर्विसेज में बिक्री हेतु अनुमन्य सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त पंकज ने पूछताछ पर बताया कि वह 36 बटालियन आइटीबीपी लोहाघाट उत्तराखंड में नियुक्त है तथा वर्तमान में दिल्ली हेडक्वार्टर में सम्बद्ध चल रहा है यह शराब उसने सामिग्री संभरण वाहनी सबौली दिल्ली से खरीदी थी तथा उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उक्त शराब को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए सप्लाई करने के लिए लाया था|

तथा वह पूर्व में भी औरंगाबाद और बीबीनगर थानाक्षेत्र में शराब सप्लाई कर चुका है अभियुक्त दिल्ली से शराब की तस्करी कर जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, व बुलंदशहर के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई कर आर्थिक लाभ प्राप्त करता था अभियुक्त द्वारा उक्त गाड़ी पर फर्जी नम्बर DL-6CAK-9836 लगा रखी थी गाड़ी के चेसिस नम्बर को ट्रेस करने पर उक्त गाड़ी का असली नम्बर DL-3CAK-9866 पाया गया एवं उक्त गाड़ी स्टील अथोरिटी ऑफ इंडिया इस्पात भवन लोधी रोड़़ दिल्ली के नाम से पंजीकृत होना पाई गई|

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्राम मंडौरा थाना दौराला जनपद मेरठ बरामदगी 165 बोतल पंजाब निर्मित अवैध विदेशी मदिरा ऑफिसर च्वाइस, एक होंडा सिविक गाड़ी न. डीएल-3सीएके-9866 अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अगौता पर मुसअं-47/21 धारा 60 आबकारी अधि0 एवं 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।