जिला जज और सीडीओ ने लगवाया टीका

सुरेन्द्र भाटी @बुलन्दशहर : जिला जज न्यायाधीश अजय कृष्ण और मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ अभिषेक पांडेय ने शनिवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाया दोनों अधिकारियों ने इस मौके पर जनपद के 45 वर्ष से ‌अधिक आयु वाले सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की है|

उन्होंने कहा कि कोविड़ वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है इसकी प्रामाणिकता को लेकर किसी तरह का भ्रम पालना सही नहीं है कोविड़ के टीका का न तो कोई प्रभावी साइड इफेक्ट है और न ही यह किसी तरह से सेहत के लिए खराब है निसंकोच टीका लगवाएं और खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित करें|


जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर जिला जज और सीडीओ ने टीका लगवाने के बाद आधा घंटा अवलोकन कक्ष में बिताया इस बीच दोनों अधिकारियों ने किसी तरह की परेशानी नहीं बताई अवलोकन समय पूरा होने के बाद डाक्टरों ने दोनों अधिकारियों को जाने दिया अवलोकन कक्ष से निकल कर दोनो अधिकारी अपने-अपने कार्यालय पहुंचे और पुनः अपना कार्य शुरू कर दिया|

टीका लगवाने के बाद सीडीओ ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने जिला चिकित्सालय में टीका लगवाया जिला चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र और अवलोकन कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताते हुए श्री पांडेय ने कहा कि कोविड़ के मामले बढ रहे हैं सभी को अपनी बारी आते ही टीका करण कराना चाहिए इससे खुद के अलावा परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी है इसलिए लापरवाही ठीक नहीं है|

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुष्पेंद्र कुमार, ने बताया जनपद में चौथे चरण का टीका करण चल रहा है टीका लगने के बाद आधा घंटे तक टीका करण केंद्र पर बनाए गए अवलोकन कक्ष में रुकना जरूरी है टीका लगवाने के बाद भी कोरोना अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क पहनना, हाथों की सफाई और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें ।