18 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

IN8@पुन्हाना…. क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर बिजली निगम ने अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत शनिवार व रविवार को गांवों व शहर में निगम की 4 टीमों द्वारा छापेमारी कर करीब 18 लाख रुपये बिजली चोरी पकड़ी गई। निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। वहीं, बिजली निगम के एसडीओ हर्ष गुप्ता का कहना है कि आगे भी यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा।


एसडीओ हर्ष गुप्ता बिजली चोरी रोकने के लिए निगम द्वारा अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत मुस्तकीम जेई, महेंद्र जेई, तारीक फोरमैन व जमील फोरमैन के नेतृत्च में 4 टीम बनाई हुई हैं। जो गांव-गांव व शहर में जाकर बिजली चोरी पकड़ रही हैं। अभियान के तहत शनिवार व रविवार शाम करीब 4 बजे तक चारों टीमों द्वारा घरों व दुकानों से करीब 18 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई है।

निगम द्वारा यह अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा। क्षेत्र में बिजली चोरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम का पूरा प्रयास है कि क्षेत्र से बिजली चोरी रोकने के लिए साथ ही उपभोक्ताओं सुचारू रूप से बेहतर बिजली दी जा सके। एसडीओ हर्ष गुप्ता का कहना है कि लोगों से अपील है कि वो बिजली चोरी ना करें, बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में एक जिम्मेदार उपभोक्ता बनते हुए निगम का सहयोग करें।