दीपक वर्मा@ शामली। भारत चीन बॉर्डर पर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले में शहीद हुए सैनिको को श्रधांजलि अर्पित की गई। नगर के नया बाजार स्थित कार्यालय पर विश्व हिंदू महासंघ द्वारा मौन धारण किया गया तथा कैंडल जलाकर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शनिवार को निर्मल वालिया मार्ग, नया बाजार स्थित संगठन कार्यालय पर विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने कैंडल जलाकर व मौन धारण कर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पंकज वालिया ने कहा कि बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सभी 135 करोड़ भारतवासी बॉर्डर पर तैनात सैनिको के साथ हमेशा खड़े है। जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि आज का भारत 1962 वाला भारत नहीं है यह नया और बदलता भारत है। हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे वीर जवानों की शहादत के बदले दुश्मनों को अधिक से अधिक ढेर कर लिया जाए। जिससे सेना का मनोबल बढ़ा रहे। बैठक में चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए देशवासियों को प्रेरित करने का प्रण लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से पंकज वालिया, महेश कुमार शर्मा, उपेंद्र चैधरी, अमित वालिया, शुभम रंगीला, द्रोण वालिया, राम प्रसाद गर्ग, मोहित गोयल, आर्यन वालिया आदि रहे।
Related Posts

रोडवेज बसों को कराया गया सैनेटाइज
सोमवार से बसों के संचालन की संभावना को देखते हुए रोडवेज ने की तैयारीदीपक वर्मा@ शामली। सोमवार से रोडवेज बसों…

सुबह बाजारों में भीड, दोपहर को सन्नाटा
दोपहर बाद ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं दुकानदारदीपक वर्मा@ शामली। इन दिनों पड रही भीषण गर्मी के चलते…

जिले में 6 पाॅजिटिव केस आने के बाद मची खलबली
शामली शहर में चार, कांधला व गढीपुख्ता में एक-एक मरीज मिलाजिला प्रशासन में मचा हडकंप, सभी मरीजों को अस्पताल में…